कोरबा। पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा के तत्वावधान में चेट्रीचंड्र पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। सिंधी समाज के आराध्य वरूण देव अवतार भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। चेट्रीचन्द्र पर्व तिथि 31 मार्च को सिंधी समाज द्वारा श्रद्धा पूर्वक बड़े उत्साह के साथ मनाए जाने की तैयारियां अंतिम चरण पर है। इसे लेकर समाज की ओर से निर्धारित कार्यक्रमों की रूपरेखा भी जारी कर दी गई है।
पूज्य सिंधी पंचायत ने बताया कि 31 मार्च दोपहर 1 बजे आम भण्डारा सिंधु भवन में एवं शाम 5 बजे से पूज्य बहराणे साहेब के अगवाई में भव्य शोभा यात्रा श्री झूलेलाल मंदिर रानी रोड से आरंभ होकर रानी रोड़, मेन रोड पुराना बस स्टैण्ड से पावर हाउस रोड होते हुए डीडीएम रोड गोदड़ीधाम में समाप्त होगी।
भव्य शोभा यात्रा में विभिन्न झाकियों के साथ साथ परंपरागत सिंधी छेज (डांडिया) की धूम रहेगी। शोभा यात्रा में जगह जगह सजातिय बंधुओ द्वारा प्रसाद एवं शरबत का वितरण किया जाएगा। रात्रि 10 बजे वहराणे साहेब की ज्योत का विसर्जन तुलसीनगर जोड़ा पुल में होगा।
पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा ने नगर एवं उपनगरो के सभी सजातीय बंधुओ से आग्रह किया है कि चेट्री चंड्र महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में सहपरिवार अपनी सहभागिता प्रदान करें एवं 31 मार्च को अपनी संस्थान व दुकान पूरे दिन बंद रखकर सामाजिक एकता का परिचय दें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677