देश मे अमन चैन व भाईचारगी के लिए की जाएगी दुआ
कोरबा- मुस्लिम धर्म का पवित्र स्थान मक्का शरीफ व मदीना शरीफ की जियारत करने कोरबा शहर से 80 लोगो जत्था दिनांक 1 अपैल दिन मंगलवार को सुबह रवाना होगी ,सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक खान असरफी ने बताया कि कोरबा शहर से पहली बार इतनी बड़ी सँख्या में लोग उमराह व जियारत करने जा रहे है , ये कोरबा शहर के लिए हर्ष की बात है इतना बड़ा काफिला पहली बार कोरबा से जा रहा है ।
जामा मस्जिद कोरबा में उमरा में जाने वाले जायरीनों का इस्तेकबाल (भव्य स्वागत) किया जाएगा साथ ही इस काफ़िले का इस्तेकबाल( स्वागत) पंतोरा, बलौदा, खम्हरिया में किया जाएगा साथ ही दरगाह लुतरा शरीफ़ में बाबा साहब के आस्ताने पे चादर पोसी किया जायेगा और दुआ की जाएगी, इसके बाद यह काफ़िला उसलापुर के लिए रवाना होगी वहाँ भी भव्य स्वागत किया जाएगा वहाँ से हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन से काफ़िला दिल्ली के लिए रवाना होगी दिल्ली से आगे का सफ़र फ्लाइट से होगा ।
बगदाद शरीफ में 4 दिन ,कर्बला शरीफ में 3 दिन ,नजफ़ असरफ में 2 दिन,मक्का शरीफ में 8 दिन ,मदीना शरीफ में 10 दिन यह काफ़िला रुकेगी, और फिर यह काफ़िला 29 अप्रैल को भारत लौटेगी जिसकी तैयारी जोरों शोरो से चल रही है । लोगो के अंदर इस उमराह व जियारत के सफर को लेके काफी उत्साह है।
इस पूरे काफिले की सदारत अल्हाज राशिद मक्की मियां कछौछा शरीफ, सुन्नी मुस्लिम जमात के सरपरस्त कारी सैय्यद सब्बीर अहमद असरफी ,व जामा मस्जिद के इमाम जकी आलम साहब करेंगें ।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677