पीएम के प्रवास को लेकर चैतमा मंडल की हुई बैठक

कोरबा। भारतीय जनता पार्टी चैतमा मंडल की बैठक 25 मार्च को महामाया मंदिर प्रांगण चैतमा में आयोजित की गई जिसमें मंडल के आगामी कार्यक्रमों के विषय में कार्ययोजना बनाई गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर प्रवास के संबंध में तैयारियों पर चर्चा की गई।

बैठक के प्रभारी नगर पंचायत पाली अध्यक्ष अजय जायसवाल उपस्थित रहे। उन्होंने मंडल के प्रथम सम्मेलन हेतु मंडल अध्यक्ष बृजेश यादव को शुभकामनाएं दिए साथ ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी कार्यकर्ताओं को दिए। मंडल अध्यक्ष बृजेश यादव ने सभी नवनिर्वाचित जनपद सदस्य, सरपंच, उपसरपंच एवं पंचों को बधाई दी।

साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दिया और जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं के मेहनत को दिया।

बैठक में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष बृजेश यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णा यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ. एलएन जायसवाल, जनपद पंचायत पाली के उपाध्यक्ष दिलहरन कश्यप, वरिष्ठ कार्यकर्ता रामफल यादव, महामंत्री द्वय कन्हैया यदु, जयप्रकाश प्रजापति, मंडल उपाध्यक्ष रामप्रसाद यादव,धर्मेंद्र अग्रवाल, जनपद सदस्य अंशुल कंवर,मंडल कोषाध्यक्ष शीतल शर्मा, युवा मोर्चा मंडल प्रभारी दीपक शर्मा, भाजयुमो महामंत्री द्वय संदीप प्रजापति, मिथुन यादव, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष द्वय कैलाश उइके सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।