रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं महापौर व सभापति

कोरबा। मुस्लिम समाज के पवित्र महीने रमजान में मुस्लिम समाज दिन और रात इबादतों में गुजार रहा है। रमजान महीने में पुरानी बस्ती कोरबा में इत्तीहात कमेटी द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। रोजा इफ्तार पार्टी में नगर पालिक निगम की महापौर संजू देवी राजपूत, सभापति नूतन सिंह ठाकुर पार्षद एवं भाजयुमो जिला मंत्री नरेंद्र देवांगन, पार्षद अब्दुल रहमान व टामेश अग्रवाल सहित मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए।

हर साल की तरह इस साल भी सिख समुदाय के सिक्ख युवा फेडरेशन ने रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होकर सभी मुस्लिम भाइयों को तहेदिल से मुबारकबाद पेश की।

इस अवसर पर कोरबा सुन्नी मुस्लिम जमात ने महापौर, सभापति, नरेन्द्र देवांगन एवं पार्षदों का सम्मान किया। इस अवसर पर जिला सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर मो. आरिफ खान, कार्यवाहक सदर मोहम्मद रफीक मेमन, सचिव मिर्जा सरवर बेग, कोषाध्यक्ष नौशाद खान, बरकत खान, मेमन जमात के अध्यक्ष आमीन शेखानी एवं युथ मुस्लिम कमेटी के मिर्जा आसिफ बेग (निशु), मोहसिन मेमन, एहसान खान, महबूब खान, अब्दुल गाणी, इदरीश सिद्दीकी, रउफ मेमन, भाजपा के सोशल मिडिया प्रभारी जावेद रब्बानी, सय्यद फिरोज अहमद सहित अन्य उपस्थित थे।