ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला, मौत

कोरबा। जिले के कटघोरा में लगातार सडक़ हादसे घटित हो रहे हैं। कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघिया के समीप एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघिया के समीप एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद मोटरसाइकिल ट्रेलर के नीचे फंस गई, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय सुरभवन निर्मलकर के रूप में हुई है, जो गेवरा धरमपुर का निवासी था। आए दिन हो रहे सडक़ दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।