कोरबा। जिले अंतर्गत नेशनल हाइवे 130 कटघोरा से अंबिकापुर मार्ग पीडब्ल्यूडी एनएचएआई (नेशनल हाइवे लोक निर्माण विभाग) के अधीन है वहीं गुरसिया पुल पर जानलेवा गड्ढे होने की सूचना समाचार के माध्यम से प्रशासन की दी गई जहा जिला प्रसासन व पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम नें नेशनल हाइवे विभाग को निर्देश जारी किया उक्त स्थान पर समस्या का निराकरण की जाये लेकिन सुचना के बावजूद नेशनल हाइवे विभाग के अधिकारी गड्ढे भरने को ध्यान नहीं दे रहे जहाँ आये दिन दुर्घटना हो रही है।
नेशनल हाइवे 130 पर चोटिया टोल प्लाजा संचालित है जहाँ बाइक को छोडक़र बाकी प्रति वाहनों से हर माह लाखो रूपये टेक्स लिए जा रहे, लेकिन आमजनों को उक्त टेक्स से सुविधा नहीं दी जा रही है यहां भी भर्रासाही व मनमानी देखी जा सकती है, जबकि नजदीकी टोल प्लाजा के प्रबंधको की जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र की देख रेख को ध्यान मे रखे वही इस तरह की अनदेखी से लोग अपनी जान भी गवा रहे हैं।
पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे बनने से हादसों का खतरा बढ़ता जा रहा है। कई बार इस पुल से गुजरने वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, स्थानीय लोगों ने बताया गुरसिया पुल पर बने गड्ढों के कारण कई वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा रहे हैं।
खासकर छोटे वाहन, बाइक इस मार्ग पर चलते समय हादसों का शिकार हो रहे हैं। कई बार ऐसा भी देखा गया है कि वाहन के शीशे तक टूट चुके हैं, जिससे लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677