कोरबा। कोरबा जिले में एक महिला अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ गाली-गलौच कर दुर्व्यवहार करती है। उनकी पदस्थापना के बाद से कर्मचारी ऐसे ही गाली-गलौज वाले व्यवहार से काफी परेशान हैं लेकिन अधिकारी समझकर अब तक चुप बैठे रहे।
सिर से पानी ऊपर गुजरने पर अब जाकर उनके द्वारा किए जाने वाले दुर्व्यवहार और गाली-गलौच का ऑडियो सहित शिकायत शीर्ष अधिकारी से की गई है। बिजली कर्मचारियों का संघ भी इस तरह के रवैया से नाराज है। उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की भी संभावना बनी हुई है।
मामला छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के पाड़ीमार जोन की सहायक अभियंता माधुरी पटेल का है।
उपरोक्त विषय में पीड़ित चक्रधर कंवर पोड़ीमार जोन में लाईन इस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है और हमेशा से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते आ रहा है।
दिनांक 23/03/2025 को शाम लगभग 3 से 4 बजे के बीच आंधी तूफान एवं बारिश हुई। उसी दौरान सी.एस.ई.बी. कॉलोनी के एक ट्रांसफार्मर से D.O. गिर गया बताया गया। चूंकि उस ट्रांसफार्मर से सहायक अभियंता पोडीमार जोन की सप्लाई भी है ऐसा बताया गया।
चूंकि सहायक अभियंता वाले परिसर की सप्लाई 4 पोल वाले ट्रांसफार्मर से जानकर उस ट्रांसफार्मर को चेक किया गया एवं सप्लाई सही पाया गया। तभी वहीं काम कर रहे 11 के.वी. पोल में चढ़े लाईन मेन चन्द्रकुमार परिचारक श्रेणी- 2 द्वारा बताया गया कि सप्लाई दूसरे ट्रांसफार्मर से बदल दिया गया है।
तभी सहायक अभियंता पोड़ीमार जोन का फोन आया एवं माँ, बहन की गाली-गलौज एवं दुर्व्यवहार किया कि मेरे घर की सप्लाई की जानकारी तुम लोग को नहीं है। चूंकि फ्यूज कॉल टीम द्वारा उस परिसर की सप्लाई बदल दी गई थी।
उसके पूर्व भी अन्य स्टाफ राजकुमार देवांगन, परिचारक श्रेणी-1 को भी जान से मारकर फेंकवा दूंगी एवं लक्ष्मण प्रसाद परिचारक श्रेणी-1 के भी मां, बहन की गाली दे चुकी है। अधिकारी का सम्मान करते हुए हमारे द्वारा पूर्व में किसी प्रकार का शिकायत नही किया गया, परन्तु दिनांक 23/03/2025 को लाईन इंस्पेक्टर के साथ दुर्व्यवहार होने के कारण हमें मजबूरन शिकायत करना पड़ रहा है, उनके व्यवहार से ऐसा प्रतीत होता है कि आदतन अभद्र व्यवहार एवं गाली-गलौज करने वाले अधिकारी हैं एवं सभी कर्मचारी यह चाहते है कि उक्त सहायक अभियंता के प्रति उचित कार्यवाही करते हुए, अन्यंत्र स्थानांतरण करें। अन्यथा सभी कर्मचारी को अन्यंत्र स्थानांतरण करें।
उचित कार्यवाही होने के पश्चात ही जोन के कार्य को सुचारू रूप से संपादित किया जायेगा। सहायक अभियंता पोड़ीमार जोन द्वारा किये गये गाली-गलौज एवं अभद्र व्यवहार की रिकार्डिंग उपलब्ध है लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677