कोरबा। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला कोरबा व हसदेव ताप विद्युत गृह चिकित्सालय दर्री कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सबसे कम उम्र के रक्तदाता छात्र अंबुज साहू प्रथम बार रक्तदान कर राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित हुए।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला कोरबा के चेयरमैन राम सिंह अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश बगडिय़ा, राज्य प्रतिनिधि योगेश जैन, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार सिन्हा ने हसदेव ताप विद्युत गृह चिकित्सालय दर्री में उपस्थित होकर रक्तदान में भाग लिया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट मैनेजर पीके सॉइल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमके गुप्ता, डॉक्टर मंजुला साहू, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्वेतांबरी महंत, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेनू कौशिक, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रीति कुजूर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण पटेल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. निर्मल, डॉ. सागर, मधुरिमा लाल एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति में अतिथियों ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन राम सिंह अग्रवाल ने एचटीपीएस दर्री के मुख्य अभियंता श्रीवास्तव एवं उनके सहयोगियों को धन्यवाद दिया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677