कोरबा। सप्तसुरम ट्रस्ट एवं टीडीएस श्री फैशन के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं को उनके विभिन्न क्षेत्रों में किये गये सराहनीय एवं अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, विशेष मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, विशिष्ट अतिथि जोगेश लाम्बा पूर्व महापौर, दिनेश मोदी डायरेक्टर पाम पॉल, गजेन्द्र श्रीवास्तव फिल्म प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर, गुलशन अरोरा होटल हरिमंगलम एवं अन्य प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य एवं प्रेरणादायी भूमिका निभाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया है जिसमें क्रमश: डॉ. साधना शर्मा (डायरेक्टर एम.एल.सी. कम्प्यूटर कॉलेज, सोशल वर्कर), डॉ. रश्मि नाम्बियार, रायगढ़, डॉ. मंजुला साहू (साहित्यकार), श्रीमती रेहाना फातिमा (महिला कान्सटेबल), खुशी यादव (किक बॉक्सिंग इंटरनेशनल प्लेयर), बलबीर कौर होरा (कन्हैया लाल वेलफेयर सोसायटी), श्रीमती निशा चन्द्रा (व्याख्याता एवं सोशल वर्कर), मीना सोनी (सोशल वर्कर), श्रीमती सरिता पाण्डेय (अधिवक्ता), निशा पाटिल सोनारे, श्रीमती मनीषा अग्रवाल (अध्यक्ष महिला अग्रवाल समाज), रोजलीन ग्लेयर (सोशल वर्कर), नम्रता बरेठ (क्लासीकल डांसर सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल) को सम्मानित किया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677