विनोद राठौर ने जीता कैरम का खिताब

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा में क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सौजन्य से कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में विद्युत कंपनी की कुल 10 टीमों ने भाग्य आजमाया। कोरबा पूर्व के विनोद राठौर कनिष्ठ पर्यवेक्षक ने फाईनल मुकाबले में बिलासपुर रीजन के सुजीत मोदी को करारी शिकस्त देते हुए पुरूष एकल कैरम का खिताब अपने नाम किया।

विनोद ने कैरम की शुरूआत 1998 में की, लगातार 27 वर्षों की मेहनत व अभ्यास द्वारा ही विनोद आज इस मुकाम तक पहुंचे है। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी उन्होंने कोरबा पूर्व के साथ विद्युत कंपनी के साथ विद्युत कंपनी का नाम रोशन किया है।

आल इंण्डिया इलेक्ट्रिसिटी के सभी राज्यो की टीमों में विनोद ने 5वॉ स्थान प्राप्त किया। 2025-26 में होने वाले ऑल इंण्डिया कैरम टीम के लिए कोरबा पूर्व से दो खिलाड़ी विनोद राठौर एवं कविता ठक्कर का चयन किया गया।

कोरबा पूर्व संयंत्र के मुख्य अभियंता संजीव कंसल, क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव पी.आर.वार्ते एवं कोरबा पूर्व कैरम टीम के मैनेजर एस.के.डेविड ने विनोद राठौर को शुभकामनाए देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।