कोरबा। एनटीपीसी कॉफी हाउस में 8 मार्च को महिला दिवस पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रीना पटेल एवं उनकी माता का सम्मान किया गया। लीनेस श्रीमती मंजूषा नायर द्वारा समाज में अपनी पहचान से जाने वाली महिलाओं का सम्मान श्रीफल, पौधे, गिफ्ट देकर किया गया।
शिक्षा विभाग से श्रीमती आरती तिवारी, श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती डॉ. कल्पना शांडिल्य, श्रीमती मंजूषा नायर, श्रीमती प्रतिभा कौशिक,कुमारी रुचिका कल्ला, स्वास्थ विभाग से डॉ रितेश सुनहरे,डॉ. गंगा कल्ला एवं पर्यावरण संरक्षक श्रीमती नीलम शुक्ला का सम्मान किया गया।
वहीं 9 मार्च को सफाईकर्मी, स्वीपर, बाई, कचरा उठाने वाले, चाय बेचने वाली महिलाओं का भी सम्मान श्रीफल, साड़ी, मिठाई, बर्तन, शॉल, कपड़े एवं अन्य आवश्यक वस्तु प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती गायत्री नायक, अध्यक्ष सुधा नामदेव, माधुरी सिंह एवं क्लब के सदस्यों की भूमिका रही।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677