जिपं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों का स्वागत

कोरबा-रजगामार। ग्राम पंचायत रजगामार के उप सरपंच श्रीमती पूनम चौरसिया के नेतृत्व में पंचों ने जिला पंचायत कोरबा के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जायसवाल, सदस्य रेणुका राठिया सुश्मिता कमलेश अनंत सहित अन्य सदस्यों को भगवा गमछा पहनाकर बुके देकर माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

इस दौरान श्रीमती राधाबाई केवट, अज्ञात यादव, मनोज साव, अरुण शर्मा उर्फ गुल्लू, कौशल चौरसिया, पुष्पा मरावी, शारदा उइके, राधा नेताम, अर्चना चौहान, आकांक्षा साव, चरण कुंवर अगरिया, देव खैरवार, रामकुमारी खैरवार, उमेश नेताम, अनिल चौरसिया सहित अन्य उपस्थित थे।