छग श्रमजीवी पत्रकार संघ के शशिकांत जिलाध्यक्ष बने, महापौर ने दी बधाई

कोरबा। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के कोरबा जिला अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में शशिकांत डिक्सेना (निक्की) को सर्वसम्मति से नया जिलाध्यक्ष चुना गया।


प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के आदेशानुसार यह चुनाव पंचवटी विश्रामगृह सभागार में हुआ, जहां प्रदेश महासचिव एवं पर्यवेक्षक विश्वदीपक राय की देखरेख में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई गई। जिले भर से आए पत्रकारों की मौजूदगी में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया।

निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद कोरबा की महापौर संजू देवी राजपूत भी कार्यक्रम स्थल पहुंचीं और नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं। जिलेभर के पत्रकारों में इस निर्वाचन को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया से जुड़े सैकड़ों पत्रकार इस अवसर पर उपस्थित रहे। सभी ने शशिकांत डिक्सेना को बधाई देते हुए संगठन की मजबूती की उम्मीद जताई।

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा जिले का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है, जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक स्तर तक के पत्रकार सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।

यह संगठन पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा, उनके हितों की लड़ाई और मीडिया जगत की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए कार्य करता है।