कोरबा। शासकीय इंजीनियर विश्वेसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया। इंजीनियर विश्वेसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं प्रिज्म कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशन भिलाई के संयुक्त तात्वाधान में कैम्पस प्लेसमेन्ट का प्रथम चरण स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया।
प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा ने कॅम्पस प्लेसमेन्ट का उद्देश्य एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला। प्रिज्म कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशन भिलाई से आईं डी. स्वप्निल समिता जाना, डायरेक्टर प्लेसमेन्ट ट्रेनिंग ऑफिसर एवं आशीष साहू असिस्टेंट डायरेक्टर ट्रेनिग ऑफिसर ने छात्र-छात्राओं को प्लेसमेन्ट से संबंधित विभिन्न चरणों, कार्य प्रणाली के संदर्भ में जानकारी प्रदान की।
उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं का पंजीयन कर स्क्रीनिंग टेस्ट के तहत् अभिरुचि परीक्षण, ओएमआर फार्म हार्ड कापी के माध्यम से लिया गया। यह प्लेसमेन्ट कार्यक्रम महाविद्यालय एवं प्रिज्य कॉलेज भिलाई के साथ एमओयू त्रिवर्षीय अनुबंधन के साथ आयोजित किया गया है।
जिसके प्रथम चरण में अभिरूचि परीक्षण के माध्यम से छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग प्रक्रिया में चयनित छात्र-छात्राएं द्वितीय चरण के कैम्पस प्लेसमेन्ट में सम्मिलित हो सकेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एलएन, कंवर, डॉ. बीएल साय, डॉ. एसके गोभिल के मार्गदर्शन एवं डॉ. अवन्तिका कौशिल, डॉ. संदीप शुक्ला, बलराम कुर्रे, सुशील कुमार गुप्ता, श्रीमती कल्पना कंवर, आरके मौर्य, अतिथि प्राध्यापक श्रीमती श्रद्धा सिंह, धनेश्वर यादव, जफर अली का सहयोग रहा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677