न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल जूनियर का शुभारम्भ आज

कोरबा। न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल अपने शिक्षा के गुणवत्ता के लिए विख्यात है। प्ले स्कूल, नर्सरी एवं केजी कक्षाओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक भवन का निर्माण किया गया है जिसमें मिनी सिनेमा हाल, इंडोर प्ले एरिया एवं स्मार्ट क्लासेस प्रमुख है।

नये भवन का उद्घाटन पद्मश्री आनन्द कुमार (संस्थापक, सुपर-30) के करकमलों से 5 मार्च को होगा। इस अवसर पर शाला के संरक्षक बीएल साहू, चेयरमेन किशोर कुमार साहू, डयरेक्टर दिलीप कुमार साहू, प्राचार्य डीएस राव एवं पालक उपस्थित रहेंगे।