कोरबा के नवापारा गांव में कलयुग के कल्कि का रहस्य सुलझाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। राम सिंह कंवर को मौत की नींद सुलाने के बाद जिस तरह से उसके द्वारा दीवारों पर धमकी भरा संदेश लिखा गया था उससे पुलिस पार पा ही नहीं सकी थी,कि अब जिस मुक्तिधाम में राम सिंह कंवर का अंतिम संस्कार किया गया था,वहां के पिलर पर अज्ञात शख्स द्वारा एक ढाई फिट का तलवार और उसके नीचे एक चिट्ठी छोड़ दिया गया है। चिट्ठी में क्या लिखा है इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं है।
मामला पुलिस के पास है इस कारण किसी ने न तो तलवार को हाथ लगाया है और ना ही चिट्ठी को। कलयुग का कल्कि जिस तरह से एक के बाद एक पुलिस के सामने चुनौती पेश कर रहा है उससे पुलिस भी पार नहीं पा रही है।
यह सब करने वाला व्यक्ति आखिर है कौन यह सोच सोच कर पुलिस भी काफी परेशान है। हैंडराईटिंग एक्सपर्ट के जरिए पुलिस संदेश लिखने वाले तक पहुंचने के प्रयास में जुटी ही थी,कि अब तलवार के नीचे चिट्ठी छोड़ने का नया मामला सामने आ गया है। फिलहाल ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी,है जिसके द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677