स्नेहा सिंह तंवर बनी ग्राम पंचायत अरदा की संरपच

कोरबा। कटघोरा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक-6 अरदा से जनपद सदस्य पद प्रत्याशी श्रवण कुमार तंवर को एतिहासिक जीत मिली है। वहीं उनके धर्मपत्नी ग्राम पंचायत अरदा की संरपच स्नेहा सिंह तंवर बनी।

श्रवण कुमार तंवर पिछले 2 पंचवर्षीय ग्राम पंचायत अरदा का संरपच रह चुके हैं और उनके द्वारा लगातार पंचायत में अच्छे कार्य किए गए हैं। इन्हीं कार्यों के कारण जनता ने उन पर विश्वास जताते हुए उनकी धर्मपत्नी को संरपच के रूप में चुना है।