रामनगर, सुभाष ब्लाक, परसाभांठा में निगम ने चलाया स्वच्छता ड्राईव

कोरबा। स्वच्छता महाअभियान के तहत नगर पालिक निगम द्वारा पं.रविशंकर नगर जोन के रामनगर, एसबीएस सुभाष ब्लाक वार्ड एवं बालको जोन के परसाभांठा में मेगा स्वच्छता ड्राईव संचालित कर वृहद स्तर पर साफ-सफाई के कार्य कराए गए।

अपर आयुक्त विनय मिश्रा ने निगम के अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न बस्तियों का भ्रमण करते हुए स्वच्छता कार्यो का सघन रूप से जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


गुरूवार को पं.रविशंकर नगर जोनांतर्गत रामनगर, एसबीएस सुभाष ब्लाक वार्ड एवं बालको जोनांतर्गत परसाभांठा सहित अन्य विभिन्न बस्तियों, पारों व मोहल्लों में मेगा स्वच्छता ड्राईव चलाई गई, इस दौरान सभी जरूरी संसाधनों का उपयोग करते हुए व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई के कार्य किए गए। नालियों की सतह से सफाई कराई गई, सडक़ों की साफ-सफाई के साथ-साथ किनारे में जमी धूल, मिट्टी, बर्म, झाड़ी आदि को हटाया गया, साथ ही सफाई के दौरान उत्सर्जित कचरे का तुरंत उठाव एवं उसके परिवहन आदि के कार्य एक अभियान के रूप में किए गए।

स्वच्छता अभियान के दौरान निगम के उपायुक्त पवन वर्मा, कार्यपालन अभियंता प्रकाश चन्द्रा, एमएल बरेठ, आकाश अग्रवाल, गोयल सिंह विमल, किरण साहू, एस सी सोनी, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा, सचिन्द्र थवाईत, शैलेन्द्र नामदेव, उत्तम दास, धनमोहन कुर्रे, पकंज गभेल सहित निगम के सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों, स्वच्छता कमांडो आदि ने मेगा स्वच्छता ड्राईव में अपनी सहभागिता दी।