22 मार्च को जैन भवन में नि:शुल्क शिविर का होगा आयोजन
कोरबा। रोटरी क्लब ऑफ कोरबा गत 50 दशकों से लगातार कोरबा में समाजसेवा के कार्य करता आ रहा है। पिछले 2-3 वर्षों से विकलांगता के क्षेत्र में रोटरी क्लब कोरबा में विशेष रूप कार्य कर रहा है। 2 वर्ष पूर्व कृत्रिम अंग का वितरण किया गया था, जिसमें जरूरतमंदों को 100 हाथ और 100 पैर लगाए गए थे।
लाभार्थी पूरे भारतवर्ष से आए और वह व्यक्ति जो कई वर्षों से नहीं चला था उसे भी पैर लगा कर चलाया गया, जिससे उसकी खुशी देखते ही बनती थी। इसके बाद दिव्यांगों के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमे 11 जोड़ों को पूरे समारोह और वैदिक पद्धतियों से परिणय सूत्र में बांधा गया।
उक्त बातें गुजरात के जामनगर से आए शरद सेठ ने प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित पत्रवार्ता में कही। श्री सेठ ने बताया कि 22 मार्च को पुराना बस स्टैण्ड स्थित जैन भवन में आयोजित शिविर में बैट्री संचालित 50 हाथों का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। कैम्प के लिए मरीजों के पंजीयन प्रारंभ हो गए हैं, जिसमें पारस जैन, संजय अग्रवाल और नितिन चतुर्वेदी रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। इनसे मोबाइल नंबर 9713100080,7000287575 एवं 7000217127 में कॉल करके अपना पंजीयन करवा सकते हैं।
जिसके लिए आपको आपका आधार कार्ड और अपनी फोटो जिसमे आपका कटा हुआ हाथ स्पष्ट दिख रहा हो भेजना होगा। यह पूरी तरह मुफ्त सेवा है। उन्होंने कि यदि आपके हाथ कोहनी से उपर कटे हुए हैं तो आपको यह हाथ नहीं लग सकता है। इस हाथ के लिए कोहनी के बाद कम से कम 4 इंच का हाथ होना चाहिए तभी इसे लगाया जा सकेगा।
प्रेसवार्ता में रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुकेश जैन, सचिव धर्मेद्र जैन एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय बुधिया, नितेश अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677