पेट्रोल उड़ेलकर व्यवसायी ने पत्नी को जलाया

पत्नी की हालत गंभीर, पति गिरफ्तार

कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह में एक किराना व्यवसायी ने घरेलू कलह के चलते अपनी दूसरी पत्नी पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दिया। वारदात को गुरुवार तडक़े करीब 4 बजे अंजाम दिया गया। 


जानकारी के अनुसार ढेलवाडीह निवासी गोपाल अग्रवाल किराना व्यवसायी है। पूर्व में पत्नी की मौत उपरांत उसने दूसरी शादी की थी किन्तु दोनों ही पत्नी से कोई संतान न हुई। इसके अलावा और कुछ कारणों से दंपत्ति घरेलू कलह से जूझ रहे थे जिसका आज तडक़े भयावह परिणाम सामने आया।

बताया गया कि गोपाल आज तडक़े पत्नी को कार में बैठाकर घर से कुछ दूरी पर स्थित पुराने दुर्गा पंडाल के पास ले गया। यहां उसने पत्नी को कार से उतारा और पहले से बोतल में रखे पेट्रोल को पीडि़ता पर उड़ेल कर आग लगा दिया और वहां से भाग निकला। इसके बाद आग की लपटों से घिरी महिला ने किसी तरह सडक़ की तरफ भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन वह गंभीर रूप से झुलस कर अचेत होकर गिर पड़ी।

कुछ देर बाद सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों की नजर महिला पर पड़ी जिसकी सांसें चल रही थी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और स्थानीय लोगों की मदद से पीडि़ता को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया।

कटघोरा पुलिस के पहुंचने उपरांत महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। महिला की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ किया है। पीडि़त महिला के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।