दूल्हे ने परिवार सहित डाला वोट फिर निकली बारात

कोरबा।जिले के सीमावर्ती ग्राम सिरमिना निवासी राहुल पिता तुफानी ताम्रकार ने अपनी बारात निकलने के पूर्व अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उसके परिवार के 29 मतदाताओं ने भी वोट डाले।

मतदान करने बाद वह बारात लेकर अपने होने वाले ससुराल ग्राम के लिये रवाना हुआ। उसका विवाह एमसीबी जिला के ग्राम चनवारीडॉड में तय हुआ है और महामाया मंदिर में विवाह संपन्न हुआ।