कोरबा-कटघोरा। कटघोरा के एसडीएम ने चुनाव के मद्देनजर दो दिन किसान मेला बन्द रखने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि नगर पालिका कटघोरा में किसान मेला 2025 के लिए शेख तमन्ना हुसैन, मो. अकरम अंसारी, मो. एजाज, मो. मकसूद, साजित अंसारी को मीनाबजार ग्राउंड में किसान मेला की अनुमति दी गई है।
कटघोरा में 26 जनवरी से 10 फरवरी तक विभिन्न प्रकार के झूला चलाने मारूति सर्कस चलाने, काफ्ट बाजार, स्टाल एवं ध्वनि विस्तार यंत्र उपयोग की अनुमति दी गई थी।
उक्त आवेदकों के द्वारा मेला विलम्ब से प्रारंभ होने के कारण एवं नगर पालिका आम निर्वाचन 2025 में मेला प्रभावित होने के कारण किसान मेला को 10 से 16 फरवरी तक किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
चूंकि वर्तमान में नगर पालिका आम निर्वाचन 2025 के तहत नगर पालिका कटघोरा में 11 फरवरी को मतदान तिथि घोषित है, इस कारण 10 व 11 फरवरी को किसान मेला का संचालन पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाता है। उक्त तिथि को किसान मेला में स्थित कोई भी दुकान नहीं खुलेगी न विक्रय होगा एवं न ही झूला चलाया जावेगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677