कोरबा। कोरबा जिला प्रदेश में ऊर्जाधानी के नाम से जाना जाता है। औद्योगिक विकास के साथ-साथ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए भी मशहूर है। यहां जंगल, पहाड़ी क्षेत्र में एक से एक पर्यटन व दर्शनीय स्थल है। इसके अलावा कई पुरातात्विक स्थल भी हैं।
ऐसे स्थलों की झलक अब शहर में टीपी नगर क्षेत्र में सीएसईबी चौक से शारदा विहार मोड़ तक मुख्य मार्ग के किनारे सौंदर्यीकरण के लिए बनाई गई दीवारों पर नजर आ रही हैं। दरअसल नगर निगम ने अनूठी पहल करते हुए दीवारों पर जिले के पर्यटन, दर्शनीय स्थल के आर्कषक पोस्टर लगाए जा रहे हैं।
इन पोस्टरों में मड़वारानी मंदिर, सर्वमंगला मंदिर, पाली का प्राचीन शिव मंदिर, चैतुरगढ़ मंदिर, सतरेंगा, बुका, देवपहरी जलप्रपात, रानी झरिया जलप्रपात, केंदई जलप्रपात, नकिया जलप्रपात, रामदरबार, फुटहामुड़ा जोगी सुरंग, परसाखोला, केसला, झोराघाट, डूमरडीह, कॉफी पाइंट, टाइगर पाइंट, सिल्वर जुबली पार्क, अप्पू गार्डन, अशोक वाटिक समेत अन्य स्थल शामिल है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677