कोरबा-पाली। नगर पंचायत पाली में रविवार की देर शाम 2 बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। घटना में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई वहीं 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत पाली से केराझरिया मार्ग पर हेमंत टेंट हाउस के सामने देर शाम दो मोटरसाइकिल सवार आमने-सामने टकरा गए जिसमें एक बाइक में सवार युवक जो कि बाइक चला रहा था उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
बाइक चालक की शिनाख्त तेंदुभाठा निवासी जयकिशन पटेल पिता राधेश्याम पटेल 28 वर्ष के रूप में हुई जबकि उसका साथी देव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक किसी कार्य से रतनपुर गए थे वहां से सिल्ली पौड़ी सडक़ मार्ग से वापस घर आ रहे थे जिनकी पाली से केराझरिया जा रहे वहां के निवासी अजय अगरिया, प्रमोद दास की बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें ये दोनों भी गंभीर रूप से घायल गए जिन्हें पाली अस्पताल ले जाया गया इनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिफर कर दिया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677