पार्षद प्रत्याशी माधुरी जायसवाल ने किया जनसंपर्क

कोरबा। वार्ड 32 पोड़ीबहार से पार्षद प्रत्याशी माधुरी प्रदीप राय जायसवाल ने वार्ड में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने वार्ड के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे उन्हें पंजा छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं।

श्रीमती जायसवाल ने कहा कि वे एक संघर्षशील, कर्मठ और जुझारू प्रत्याशी हैं, जो अपने क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर विकास की दिशा में काम करेंगी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल राजनीति नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को समर्पित सेवा प्रदान करना है।

उन्होंने अपने जनसंपर्क के दौरान यह भी स्पष्ट किया कि उनके द्वारा किए गए कार्यों और आगामी योजनाओं से वार्ड 32 के विकास को नया आयाम मिलेगा।