रेडक्रॉस सोसाइटी का उल्लेखनीय योगदान : रामसिंह

कोरबा। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी व छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के तत्वाधान में कोरबा से 20 किलोमीटर दूर गोढ़ी ग्राम में शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ करते हुए रामसिंह अग्रवाल ने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा कोरबा का गठन मात्र दो माह के अवधि में समिति ने जिले में जन सेवा के रूप में उल्लेखनीय कार्य किया है और हमें उम्मीद है कि रेडक्रॉस सोसाइटी जिले में ब्लड बैंक सहित जन सेवा के कार्यों में तेजी से कार्य करेगी जिससे कोरबा के गरीब उपेक्षितों को लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात रक्तदानी को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

इस अवसर पर सोसाइटी के वाइस चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद तिवारी, कोषाध्यक्ष राजेश बगडिय़ा, कार्यकारिणी सदस्य विनोद सिन्हा व छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ की ओर से पदम सिंह चंदेल, विपेन्द्र कुमार साहू, जय सिंह नेताम,दिनेश कश्यप उर्फ बंटी, रेशम लाल साहू, राकेश साहू, सीए परमेश सिंह चंदेल, आकांक्षा चंदेल, सरदार मनिंदर सिंह हाण्डा एवं ग्राम गोढ़ी के पंच सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।