कोरबा। नगर पालिक निगम में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती उषा तिवारी ने रविवार को विभिन्न वार्डों में आशीर्वाद यात्रा निकालकर आम लोगों से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने जनता के बीच जाकर मतदान की एहमियत के बारे में लोगों को जागरूक किया। वार्ड क्रमांक 36 रिस्दी बस्ती में श्रीमती उषा तिवारी ने आम जन की समस्या सुनी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा वादा है अगर आप सबका प्यार ऐसे ही मिला और मुझे सेवा का मौका मिला तो जल्द ही सारी परेशानियों का निराकरण होगा।
इस दौरान पार्षद प्रत्याशी नीलांबर कंवर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष (शहर) श्रीमती सपना चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, श्रीमती रूपा मिश्रा, श्रीमती द्रौपदी तिवारी सहित अन्य साथ रहे। इसी तरह वार्ड 35 बजरंग चौक खरमोरा, वार्ड क्रमांक 34 दादर, वार्ड क्रमांक 33 उरांव बस्ती, वार्ड क्रमांक 30 रामनगर बरगद चौक में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती उषा तिवारी जनता की समस्याओं से रूबरू हुई।
साथ ही जनता को उनके मतदान की ताकत के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में कांग्रेस वार्ड प्रत्याशी श्रीमती उषा निराला, विक्रम सिंह, संतोष बंजारे, मनोज खन्ना समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677