कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 हेतु कोरबा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती प्रेमलता यादव ने आज क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों की सुविधाओं एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
इस दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी, बूथ लेबल अधिकारी उपस्थित थे। सामान्य प्रेक्षक श्रीमती यादव के द्वारा आज कोरबा नगर निगम के 22 मतदान केंद्रों का एवं विद्युत गृह स्कूल में हो रहे महिला मतदान दलों के प्रशिक्षण का जायजा लिया गया ।


सामान्य प्रेक्षक द्वारा 22 मतदान केंद्र जो कि विद्युत गृह स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, प्राइमरी स्कूल रामपुर, निर्मला स्कूल कोसाबाड़ी, शासकीय मिनीमाता कॉलेज, कन्या स्कूल टीपी नगर, एनटीपीसी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल और आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण किया गया।
प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की जानकारी हेतु किए गये दीवार लेखन, दिव्यांग मतदाताओं हेतु बनाये गये रैम्प, शौचालय, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण कर केन्द्रों में आवश्यकतानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677