कोरबा । गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में कोरबा निवासी डॉ. रिया गोयल शर्मा को उनके उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई।
डॉ. रिया अमन शर्मा की पत्नी एवं मनोज कुमार शर्मा और श्रीमती उषा (बाबला) शर्मा की बहू हैं। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
डॉ. रिया ने सोशल मीडिया और उपभोक्ता व्यवहार के क्षेत्र में पीएचडी पूरी की है और वर्तमान में एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आट्र्स में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677