आयुक्त ने किया बुधवारी बाजार क्षेत्र का निरीक्षण


जैन चौक फुटपाथ होगा अतिक्रमण मुक्त, आवागमन होगा व्यवस्थित

कोरबा। बुधवारी बाजार जैन चौक के फुटपाथ व सडक़ के किनारे लगने वाली दुकानों के कारण यातायात में होने वाली अव्यवस्था एवं दुर्घटना आदि की संभावना को खत्म करने हेतु फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लगने वाली दुकानों को पौनी-पसारी वाले स्थान पर भेजा जाएगा तथा फुटपाथ सडक़ को अतिक्रमण मुक्त कर जैन चौक की आवागमन व्यवस्था सुधारी जाएगी।

आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने गुरुवार को बुधवारी बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया तथा व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।


निगम प्रशासक व कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में सडक़, फुटपाथ आदि पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने एवं शहर के व्यवस्थित करने की कवायद नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा लगातार जारी है।

बुधवारी बाजार जैन चौक में सडक़ के किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकानें लगाने के कारण वहॉं की यातायात व्यवस्था हमेशा बिगड़ी रहती है, सडक़ पर वाहन खड़ा कर लोग खरीददारी करते हैं, जिससे जाम की स्थिति पैदा होती है, वाहनों से सडक़ से निकलना मुश्किल हो जाता है तथा आने-जाने वाले लोगों को अनावश्यक परेशानी होती है।

आयुक्त  आशुतोष पाण्डेय ने चौक स्थित फुटपाथ पर ग्रील लगाकर फुटपाथ को सुरक्षित व स्थल को सौदंर्यीकृत करने तथा फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लगाई जा रही दुकानों को पौनी पसारी स्थल के समीप व्यवस्थित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस मौके पर जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, विनोद गोंड़, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।


नॉनवेज मार्केट की सुधरेगी दशा
आयुक्त ने बुधवारी बाजार स्थित नॉनवेज मार्केट का निरीक्षण किया। उन्होंने नॉनवेज मार्केट की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, वहॉं की व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यकतानुसार नॉनवेज मार्केट में मरम्मत व सुधार कार्य कराने, नॉनवेज अपशिष्ट का समुचित प्रबंधन व निपटान सुनिश्चित करने एवं वहॉं की साफ-सफाई व्यवस्था सतर्क नजर रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।