कोरबा । मामला गंभीर हो या फिर सामान्य, सरकारी मशीनरी की सुस्ती तब तक नहीं टूटती जब तक कोई हादसा न हो या फिर जनता सड़कों पर न उतरे। किसी ऐसी ही दुर्घटना का इंतजार SECL प्रबंधन कर रहा है। यह पूरी घटना मानिकपुर क्षेत्र की है। जहां एसईसीएल ग्राउंड में 11 केवी बिजली का खंभा अचानक गिर गया।
इस दौरान ग्राउंड में टहल रहे लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि लोग बाल बाल बच गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बिजली का खंभा गिरने से शॉर्ट सर्किट होने लगी जिसकी सूचना तत्काल एसईसीएल के सिविल विभाग को दी गई, जिसके बाद तत्काल लाइन को बंद किया गया।
बताया जा रहा है कि खंभे के नीचे के हिस्से में जंग लग गया है जिसके कारण वह गिर गया। आपको बता दें कि इस इलाके इसके जैसे कई खंभे की हालत जंग खाकर टूटकर गिरने की कगार पर है जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं। हैरत की बात तो यह है कि लोगों की कई शिकायतों के बावजूद इस पर अमल नहीं किया जा रहा है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677