कोरबा। छालीवुड फिल्म डोली लेके आजा 17 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न मल्टीप्लेक्स और टॉकिज में रिलीज हो रही है यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक, सस्पेंस व कॉमेडी से भरपूर होगी।
तिलक भवन में छालीवुड फिल्म डोली लेकर आजा की टीम आज तिलक भवन पहुंची थी। जहां फिल्म के आर्टिस्ट किशन सेन, मजिमा एवं किशन उरांव, डायरेक्टर अरविंद, प्रोड्यूसर महेंद्र महेश्वरी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि डोली लेकर आजा फिल्म गांव की कहानी की परिवेश में बनाया गया है। यह फिल्म लोगों को जमकर गुदगुदाएगी और हंसाएगी। आम जनता की भावनाओं को ध्यान में रखकर गांव के परिवेश को इस फिल्म में उतारा गया है।
इस फिल्म की खासियत है कि यह फिल्म एक परिवार की कहानी है और इस फिल्म को बनाने में लगभग 70 से 80 लाख रुपए की लागत आई है। फिल्म के निर्माता निर्देशक व हीरो हीरोइन ने भी मीडिया के सवालों का जवाब दिया और उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक टॉकीज पहुंचकर फिल्म का मजा ले उन्हें यह फिल्म बहुत ही पसंद आएगी। यह फिल्म कोरबा जिले में 17 जनवरी से निहारिका और चित्रा मल्टीप्लेक्स में देखने को मिलेगी।
इस अवसर पर निर्माता महेन्द्र महेश्वर, निर्देशक अरविंद कुर्रे, सह निर्देशक किसुन उरांव, अभिनेता किशन सेन, अभिनेत्री मंजिमा सांडील, अन्य कलाकार पुष्पेन्द्र सिंह, उपासना, उर्वशी, अज्जू चौहान, उदय, संदीप बंजारे और अन्य कलाकार उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677