लायंस क्लब्स ने किया खिचड़ी का वितरण

कोरबा। लायंस क्लब ऑफ  कोरबा द्वारा लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के संस्थापक, जनक, प्रणेता लायन मेल्विन जोन्स के जन्मदिवस के अवसर पर लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा लायंस चौक कोरबा में क्लब अध्यक्ष लायन रोहित राजवाड़े के आतिथ्य में मेल्विन जोन्स की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया।

तत्पश्चात् रीजन चेयरमेन लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव) एवं आकाश अग्रवाल के सौजन्य से खिचड़ी वितरण किया गया।


इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन रोहित राजवाड़े, सचिव रविशंकर सिंह, रीजन चेयरमेन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), एमजेएफ लायन एस.के. अग्रवाल, सत्येन्द्र वासन, नंदकिशोर अग्रवाल,  दीपक माखीजा, आनंद प्रसाद जायसवाल, कांता अग्रवाल, मीना अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, रमेश शर्मा, भगवती गोयनका, मनमोहन यादव एवं अन्य लायन सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।