फ्लोरा मैक्स का कांग्रेस कनेक्शन
कोरबा, । फ्लोरा मैक्स का शुभारंभ किसी और ने नहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की पत्नी कोरबा की पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल ने किया था।
जिस कुर्सी में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पत्नी कोरबा की पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल बैठी हुई नजर आ रही है वह और कोई नहीं 100 करोड़ की ठगी करने वाले फ्लोरा मैक्स के सिटी सेंटर मॉल के ऑफिस की हैं, और रेणु अग्रवाल के बगल मे जो शख्स दिखाई दे रहा हैं ये फ्लोरा मैक्स का मुख्य आरोपी अखिलेश सिंह हैं और साथ में ठगराज के कोर कमेटी के सभी महिला सदस्य हैं, जो अभी जेल मे है।
एक दिन पहले तक नगर विधायक और कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन की बैंक के कार्यक्रम की फोटो को फ्लोरा मैक्स के नाम से वायरल हो रही थी। लेकिन अब इस पूरे प्रकरण के असली खेल से पर्दा उठ चुका है। कांग्रेस के सरपरस्ती में कोरबा में यह कम्पनी फली फूली।
हर कार्यक्रम में रेणु अग्रवाल जाती थी, जयसिंह अग्रवाल कांग्रेस कांग्रेस काल में जांजगीर चाम्पा और बिलासपुर के प्रभारी मंत्री भी थे, यही वजह हैं कि इन जिलों में भी तेजी से फ्लोरा मैक्स कंपनी ने अपना जाल बिछाया।
इस मामले में अब भाजपा हमलावर हो गई है, भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा की एक दिन पहले कांग्रेस की शहर अध्यक्ष सपना चौहान बड़ी-बड़ी बातें कर रही थी, अब जाकर रेणु अग्रवाल से पूछे कि फ्लोरा मैक्स से उनके क्या संबंध है।
अब हो रहे हंगामा के पीछे की कहानी
इस पूरे मामले में वर्तमान में हो रहे आंदोलन के पीछे की कहानी को समझने की जरूरत है कंपनी का मुख्य सरगना और सलाखों के पीछे हैं। छोटे एजेंटों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। कांग्रेस इन ठगों को बचाना चाहती है, कांग्रेस पीछे से इस आंदोलन को सपोर्ट कर रही हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677