मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंची एसएलआरएम सेंटर और वृद्धाश्रम
कोरबा। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से नगर निगम के वार्ड क्रमांक 32 डिंगापुर स्थित एसएलआरएम सेंटर की स्वच्छता दीदियों व वृद्धाश्रम के वरिष्ठजनों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, उनके स्वास्थ्य का लैब टेस्ट कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं दी गई।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में 8 मोबाईल मेडिकल यूनिट संचालित है। प्रत्येक यूनिट में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन एवं अन्य स्टाफ की तैनाती की गई है तथा यूनिट में स्थित लैब के माध्यम से लोगों की जांच भी की जाती है।
यह आठों यूनिट प्रतिदिन स्लम क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनका इलाज करती है। समय-समय पर मोबाईल मेडिकल यूनिट निगम के एसएलआरएम सेंटर व वृद्धाश्रम में पहुंच कर स्वच्छता दीदियों व वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण व इलाज भी करती है।
इसी कड़ी में रविवार 12 जनवरी को दिंगापुर स्थित एसएलआरएम सेंटर व सर्वमंगला मंदिर के समीप स्थित वृद्धाश्रम में यूनिट पहुँची तथा स्वच्छता दीदियों व वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण, लैब टेस्ट कर उन्हें आवश्यकता अनुसार दवायें देकर नि:शुल्क इलाज किया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677