कोरबा जिले के वन विभाग में मजदूरी भुगतान का संकट: 4 साल से मजदूर भटक रहे हैं अपना मेहनताना पाने के लिए

कोरबा जिले के वन विभाग में मजदूरी भुगतान का संकट गहराया हुआ है। पिछले चार साल से मजदूर अपना मेहनताना पाने के लिए भटक रहे हैं। कटघोरा वन मंडल के गोलवा नाला स्टॉपडेम, कलेवा नाला स्टॉपडेम और साड़ामार स्टॉपडेम के निर्माण में लगे मजदूरों को वर्षों से मजदूरी भुगतान का इंतजार है।

इस मामले में डीएफओ ने उप वन मंडल अधिकारी को जांच हेतु निर्देशित किया है। 40 मजदूरों ने नोटराइज्ड शपथ पत्र कटघोरा वन मंडल के अधिकारी कुमार निशांत को सौंपकर भुगतान करने की गुहार लगाई है।

मजदूरों ने बताया कि वर्ष 2020-2022 में गोलवा नाला स्टॉपडेम, कलेवा नाला स्टॉपडेम और साड़ामार में मजदूरी का कार्य किया था, लेकिन आज तक उनका भुगतान नहीं हुआ है। मजदूरों को परिवार के भरण-पोषण में दिक्कत हो रही है।