कोरबा। ऊर्जाधानी में नववर्ष 2025 का स्वागत उत्साहपूर्वक किया गया। विविध आयोजनों के मध्य नववर्ष का स्वागत के लिए लोगों में उत्साह नजर आया। वर्ष के प्रथम दिन की शुरुआत शुभ कार्य से की गई।
लोगों ने अपने-अपने धर्म स्थलों पर पहुंचकर मत्था टेका और वर्ष भर अच्छा होने की कामना की। सुबह से देर शाम तक विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। जिले के पिकनिक स्पॉटों में भी लोगों की भीड़ देखने को मिली।नए उत्साह व उमंग के साथ नववर्ष की शुरुआत हो गई है।
नए साल का स्वागत करने लोगों ने अपने-अपने स्तर पर पहले से ही तैयारी कर ली थी। आस्थावान लोगों ने मंदिरों में पूजा-पाठ करके दिन की शुरुआत की।
शहर के प्रमुख आस्था स्थल मां सर्वमंगला मंदिर में नवरात्र की तरह श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। दर्री डैम के निकट भवानी मंदिर के अलावा कोसगई पहाड़, मां मड़वारानी मंदिर में भी पहुंचकर लोगों ने देवी मां से आशीर्वाद लिया।
उद्यानों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा लोगों की अधिक उपस्थिति देखी गई। परिवार सहित लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। वर्ष का पहला दिन होने के कारण युवा सहित हर आयु वर्ग के लोगों ने मौज मस्ती के साथ दिन बिताया। होटल व रेस्टोरेंट में नववर्ष अभिनंदन समारोह के आयोजन किए गए और अभी नववर्ष के स्वागत के आयोजन का सिलसिला कुछ दिन और चलता रहेगा।
शहर के सिनेमाघरों, पाम मॉल, सीटी सेंटर में भी खासी भीड़ रही। अन्य दिनों की अपेक्षा बाजार में भी चहल-पहल व रौनक देखी गई। वर्ष का पहला दिन होने कारण लोगों ने यादगार सामानों की खरीदारी की।
शहर के अलावा उपनरीय क्षेत्र बाल्को, जमनीपाली, कटघोरा, छुरी, पाली, दर्री, तुमान, पसान, चैतमा, बरपाली, करतला, बांकीमोगरा, दीपका आदि स्थानों सहित जिले भर में नववर्ष के अभिनंदन में उत्साह के साथ एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677