कोरबा । राताखार से दर्री जाने वाले बायपास मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे ने क्षेत्र में हडक़ंप मचा दिया। बुधवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भडक़ उठा, और उन्होंने ट्रक में आग लगा दी।
घटना उस वक्त हुई जब स्कूटी सवार युवक बायपास मार्ग पर जा रहा था। तेज रफ्तार ट्रक ने लापरवाही से उसे टक्कर मारी और घसीटते हुए आगे ले गया। यह हादसा इतना भयानक था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


दुर्घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों का गुस्सा फुट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए लोग सडक़ों पर उतर आए। आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में तोडफ़ोड़ की और फिर उसमें आग लगा दी।
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात ठप हो गया। कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में करने का प्रयास शुरू किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने और शांत करने का प्रयास किया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677