कोरबा। भारतीय योग संस्थान ने महिलाओ में योग के महत्व को अधिक से अधिक प्रसारित करने के उद्देश्य से महिला योग शक्ति दिवस का आयोजन संत कंवर राम उद्यान में किया। जिसमें 70 से अधिक योग साधकों ने योग साधना की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ दीक्षा गर्ग व केंद्र के वरिष्ठ साधकों, केंद्र प्रमुख व शिक्षकों ने किया। पारूल सरकार द्वारा किया गया शंख नाद आकर्षण का केंद्र रहा। शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए योग साधना व प्राणायाम की साधना कराई गई।
इस अवसर पर किरण बोंदिया, मीना बेरीवाल, एकता अग्रवाल, पिंकी पोद्दार, दीपा अग्रवाल, कंचन जायसवाल ने योग व ध्यान साधना कराया। मुख्य अतिथि ने रोगों के स्थाई निदान हेतु योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करने को महत्वपूर्ण बताया।
आभा अग्रवाल ने योग व प्राकृतिक उपचार के महत्व को बताया। संगठन मंत्री अंजलि केसरवानी ने उन्नत परिवार और समाज में महिला शक्ति के योगदान और स्वास्थ्य पर व्याख्यान दिया। मंच संचालन एकता अग्रवाल और अंजलि केसरवानी ने किया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677