सीतापुर। क्षेत्र के जंगलों में 35 सदस्यीय जंगली हाथियों का दल रात से विचरण कर रहा है। शावकों समेत नर,मादा का यह 35 सदस्यीय दल घरों के अलावा फसलों को काफी नुकसान पहुँचा रहा है। जंगल मे हाथियों की मौजूदगी देखते हुए वन अमला इन पर पैनी नजर रखे हुए है।इस दौरान लोगों को जंगलों में जाने एवं हाथियों से दूर रहने को कहा जा रहा है।
विदित हो कि वनपरिक्षेत्र सीतापुर के जंगलों में 35 सदस्यीय हाथियों का दल विचरण कर रहा है।विचरण के दौरान हाथियों ने दो मकान एवं रहर,आलू समेत अन्य फसलों को नुकसान पहुंचाया है।जंगली हाथियों ने ग्राम शिवनाथपुर के सुकरु आ पुस्तम के घर एवं फसलों को काफी नुकसान पहुँचाया है।इसके अलावा ग्राम कानापारा में रामसाय एक्का अंजलुस एक्का एवं इंदर एक्का के मकान समेत लीनुस मिंज एवं तेज कुजूर के खेतों में लगी रहर की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है।
जंगल मे 35 सदस्यीय हाथियों को लेकर वन अमला पूरी तरह सतर्क है।वन विभाग के अधिकारी लोगों को जंगल जाने एवं हाथियों से दूर रहने की अपील कर रहे है।ताकि किसी तरह के जानमाल के नुकसान से बचा जा सके।पूरी रात मकान एवं फसलों को नुक़सान पहुँचाने के बाद हाथियों का दल ग्राम ललितपुर के बीजाटिहली पहाड़ में डटा हुआ है।वन विभाग का मैदानी अमला जंगली हाथियों के दल पर नजर जमाये हुए हैं।
जंगली हाथियों की वजह लोग दहशत में जीने को मजबूर:-जंगलों में जंगली हाथियों के भ्रमण से लोग दहशत में जीने को मजबूर है।जंगल से सटे गांव के लोग हाथियों से बचाव के लिए रतजगा करने को मजबूर है।जंगली हाथियों से लोग इस कदर दहशत में आ गए हैं कि मजबूरी में उन्हें गांव छोड़कर सुरक्षित जगहों पर पलायन करना पड़ रहा है।ताकि जानमाल के नुकसान से अपना एवं अपने परिवार को बचा सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677