कोरबा । भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा गौमुखी सेवाधाम देवपहरी के तत्वावधान में 18 दिसंबर बुधवार को दोपहर 1.30 बजे गौमुखी सेवाधाम देवपहरी के आश्रम में वृहद कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
देव घाटी के 40 ग्रामों में निवासरत राष्ट्रपति की दत्तक संतानों पहाड़ी कोरवा, पंडों, विरहोर, मांझी, मंझवार व अन्य आदिवासी परिवारों के अलावा पिछड़ा वर्ग के भी परिवार का रक्तचाप, मधुमेह, हीमोग्लोबिन जांच, ब्लड ग्रुप परीक्षण के साथ सभी को कंबल वितरण किया जायेगा।
भारतीय रेडक्रास सोसायटी कोरबा द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम के राउत मुख्य कार्यपालन अधिकारी भारतीय रेडक्रास सोसायटी छत्तीसगढ़ होंगे। अध्यक्षता अशोक कुमार अग्रवाल चेयरमैन भारतीय रेडक्रास सोसायटी छत्तीसगढ़ करेंगे। विशिष्ट अतिथि एनएस केसरी सीएचएमओ एवं सचिव भारतीय रेडक्रास सोसायटी और रामसिंह अग्रवाल चेयरमैन भारतीय रेडक्रास सोसायटी होंगे।
गौमुखी सेवाधाम देवपहरी के सचिव एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी के प्रदेश प्रतिनिधि योगेश जैन ने बताया कि 18 दिसंबर को सुबह 11 बजे से खून जांच, स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत भंडारे के पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजित मंचीय कार्यक्रम में कंबल वितरण का कार्यक्रम संपन्न होगा।
गौमुखी सेवाधाम देवपहरी के अध्यक्ष मिथलेश दुबे ने 40 ग्रामों के जरुरतमंद परिवार को उक्त कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677