कोरबा। गीता जयंती पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा रविवार को त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 1100 कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा दी गई है।
कार्यक्रम में रायपुर से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्याध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा, प्रांत सह मंत्री घनश्याम चौधरी और अखिल भारतीय संत समिति के संगठन मंत्री त्रिवेणी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरजीत सिंह ने की। कार्यक्रम में विहिप के विनय मोहन पराशर आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शौर्य संचलन में जिले के सभी प्रखंडों से आए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
इस आयोजन में शामिल हुए समस्त हिन्दू समाज और कार्यकर्ताओं का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अधिकारीगणों ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि हिन्दू समाज की रक्षा, एकता और गौरव को बनाए रखना ही बजरंग दल का मुख्य उद्देश्य है। त्रिशूल दीक्षा और शौर्य संचलन हिन्दू समाज में जागरुकता और साहस भरने का एक प्रयास है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677