कोरबा। कवर्धा जिले में चढ़ाई वाले रास्ते पर एक पिकअप के पलटने से 8 से ज्यादा पहाड़ी कोरबा की मौत के बाद सरकार ने राज्य स्तर पर अभियान चला कर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। कुछ समय तक अभियान जारी रहा और फिर हालात यथावत हो गए। इस मामले में परिवहन विभाग चैन की नींद में है।
हालात इस प्रकार के हैं कि उपयोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में करने को लेकर पुलिस को मैदान में उतरना पड़ा है। उसने कार्रवाई विश्व रुकी है और कुछ मामलों में समझाइश देकर भी लोगों को सचेत किया। कटघोरा क्षेत्र में पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई की। अब हर इलाके में इस मामले पर संज्ञान लेने की बात की जा रही है।
कटघोरा और बांगो क्षेत्र में दो दिन पहले हुए हादसे में एक किशोरी सहित दो लोगों की मौत हो गई। इनमें एक पृथक को भारी वाहन ने चपेट में दिया जबकि दूसरी वाहन पिकअप थी जो 25 से अधिक लोगों को पिकनिक एंजॉय करने के बाद गांव लौट रही थी।
इन घटनाओं ने एक बार फिर दर्शाया की लापरवाही के कारण अनहोनी हो रही है और इनमें लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। कटघोरा पुलिस के द्वारा विशेष अभियान की शुरू करते हुए उन गाडिय़ों को निशाने पर लिया गया जो गुड्स ट्रांसपोर्ट के रूप में परिवहन विभाग के पास पंजीकृत है लेकिन उनका अवैध उपयोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में किया जा रहा है।
थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने इस अभियान को लेकर खुद मोर्चा संभाला और मुख्य मार्ग पर अनेक गाडिय़ों को रोकने के साथ वाहन चालकों की जबरदस्त खबर ली। ऐसे वाहनों में बड़ी संख्या में महिलाएं सवार थी जो अपने काम से बाहर जा रही थी।
पुलिस ने महिलाओं से बातचीत की और जाना कि आखिर यह सब क्या हो रहा है। इस दौरान बड़ा मासूमियत जवाब सामने आया कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के मुकाबले ऐसी गाड़ी में किराया कम लगता है इसलिए यह इसे अपने लिए सबसे अच्छा विकल्प मानते हैं। पुलिस ने कहा कि यह सब अवैध और असुरक्षित है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सडक़ों पर लगातार हो रहे हादसे की रोकथाम के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आवश्यक कोशिश की जा रही है। नेशनल हाईवे के अलावा स्टेट हाईवे में दुर्घटनाओं के मध्य नजर कई प्रकार के सुधारात्मक प्रयास किए गए हैं। ऐसी स्थिति में किसी भी स्तर पर चुनौती दिए जाने को ना तो मंजूर किया जाएगा और ना ही इसे हल्के से लिया जाएगा।
पुलिस ने साफ तौर पर कहा है की लालच के चक्कर में अपनी जान जोखिम में ना डालें और जहां कहीं ऐसे मामले नजर में आएंगे उन पर निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677