शहीद वीर नारायण शहादत दिवस पर हुई गोष्ठी

कोरबा। विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ में अमर शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस के अवसर पर गोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अतिथि संरक्षक मोहन सिंह प्रधान, अध्यक्ष शिव नारायण सिंह कंवर, महासचिव एमपी सिंह तंवर एवं संगठन प्रमुख रमेश सिरका एवं हेरंभ शरण सिंह के आतिथ्य में मनाया गया।

संरक्षक मोहन सिंह प्रधान ने अमर शहीद वीर नारायण सिंह की जीवनी एवं उनके शहादत पर प्रकाश डाला।

महासचिव एमपी सिंह तंवर ने भी अपनी बात रखी। अंत में शिवनारायण कंवर ने कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।

इस अवसर पर सुनीता सिरका सहित शक्तिपीठ के समस्त पदाधिकारी कोर ग्रुप के सदस्य एवं सर्व समाज के भी पदाधिकारी एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।