कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार व मार्गदर्शन में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान अंतर्गत जिले के सभी पॉच जनपद पंचायतों से चिन्हांकित हितग्राहियों व सरपंचों का सम्मान कार्यक्रम जिला पंचायत में आयोजित किया गया।
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पूरे देश में विश्व शौचालय दिवस पर प्रांरभ हुए हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान का आयोजन किया गया। प्रत्येक व्यक्ति को दैनिक व्यवहार में स्वच्छता के मानको का पालन करना अनिवार्य है।
जिला पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग ने बताया कि कलेक्टर कोरबा के निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की टीम के द्वारा जिले में स्वच्छता को बढावा देने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
जिले के सभी ग्राम पंचायतों के सभी ग्राम व विद्यालयों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूकता लाने के लिए स्कूलों मेें स्वच्छता रैली, हाथ धुलाई कार्यक्रम, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता, श्रमदान कर परिसर की सफॅाई आदि का आयोजन किया गया। साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों के सभी आंगबाड़ी केन्द्रों में भी छोटे बच्चो को हाथ धुलाई, शौचालय उपयोग व स्वच्छ रहने का पाठ पढाया गया।
सी.ई.ओ. ने कहा कि सभी घरेलू शौचालय के अलावा सामुदायिक शौचालय के निरंतर उपयोग व रखरखाव पर भी ध्यान दिया जावें। गांव में कचरा संग्रहण हेतु रिक्शा स्वच्छाग्रहियों द्वारा चलाया जा रहा है। जिससे गांव में बिमारी न फैले और गांव साफ सुथरा दिखाई दे।
हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार स्वच्छता के लिए जागरूक परिवारों का चयन किया गया और ऐसे परिवार को पूरी तरह से स्वच्छता के मापदण्डों को पूरा करते हैं उन्हे आहूत कर पंचायत स्तर, जनपद स्तर और आज जिला स्तर पर सम्मानित किया गया।


इसी क्रम में आज जिला पंचायत कोरबा में तीन उत्कृष्ट सामुदायिक शौचालय वाले गांव के सरपंचों को क्रमशः कटघोरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सलोरा (क) सरपंच श्रीमती महेश्वरी तवर, पोड़ीउपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बंजारी सरपंच चंद्रपाल आर्मो, कोरबा ब्लॉक के ग्राम कोरकोमा सरपंच श्रीमती रूपेश्वरी राठिया को तथा ग्रामीण क्षेत्रो के कुल पॉच उत्कृष्ट घरेलू शौचालय के हितग्राही क्रमशः ग्राम कोलिहामुड़ा से रामअवतार बघेल, ग्राम कोरकोमा से अशोक कुमारी, ग्राम रीवंापार से श्रीमती उमा पटेल, ग्राम सिरकीखुर्द से श्रीमती पूर्णिमा श्याम व ग्राम अमलडीहा से श्रीमती इंद्रकुमार केवट को जिला पंचायत सी.ई.ओ. दिनेश कुमार नाग के कर कमलों से स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) विमल धिरही, जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) दीप सरकार सभी ब्लॉक के समन्वयक जीवन रावत, प्रकाश यादव, पंचू टंडन, श्याम प्रकाश सिह उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677