एके गुरुकुल की छात्राओं ने जीते 5 गोल्ड मेडल

कोरबा। एके गुरुकुल महाविद्यालय की छात्राओं ने पीजी कालेज में आयोजित परिक्षेत्र स्तरीय महाविद्यालयिन एथलेटिक्स महिला व पुरूष प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में शामिल अन्य महाविद्यालयों के खिलाडिय़ों को पछाड़ते हुए एके गुरूकुल की 5 छात्राओं ने गोल्ड मेडल जीता है।

महाविद्यालय की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा हिना ने 1500 मीटर रनिंग व 10 किलोमीटर रनिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। रोना बीएससी प्रथम वर्ष ने 100 मीटर में द्वितीय व 5 किलोमीटर पैदल चाल में गोल्ड, प्रीति बीकॉम प्रथम वर्ष ने हडल 400 मीटर में प्रथम, तुलसी बीएससी प्रथम वर्ष ने 1500 मीटर में तृतीय व 10 हजार मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

खिलाडिय़ों ने साइंस कॉलेज बिलासपुर में होने वाले राज्य स्तरीय महाविद्यालय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया है।

महाविद्यालय के चेयरमैन अक्षय कुमार दुबे ने इस उपलब्धि के लिए प्रशिक्षक व छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है। साइंस कॉलेज बिलासपुर में 2 व 3 दिसंबर को होने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीत कर आने की आशा जताई है।