योगासन चैम्पियनशीप में जिले के 12 खिलाड़ी शामिल

कोरबा। छत्तीसगढ़ योगासन स्पोट्र्स एसोशिएशन व जिला योगासन संघ रायगढ़ के तत्वधान में पांचवी सीनियर व तीसरे मास्टर स्टेट लेवेल योगासन चैंपियनशिप का आयोजन ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी रायगढ़ में आयोजित किया गया।

कोरबा जिले से 12 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। प्रतियोगिता मे 35 से 45 सीनियर आयु वर्ग में जिले के पुरुष वर्ग में सचिन विश्वकर्मा व महिला वर्ग में सीमा शर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

सचिन विश्वकर्मा पहले भी राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय कई प्रतियोगिता मे शामिल हो चुके हैं। सचिन विश्वकर्मा व सीमा शर्मा योग प्रशिक्षक हैं। सीमा शर्मा का नाम योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर राष्ट्रीय चैम्पियनशीप के लिए खिलाडिय़ो का चयन होता है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए दोनों कर्नाटक के टुमकुर में आयोजित पांचवी सीनियर नेशनल योगासन स्पोट्र्स चैंपियनशिप में 12 से 15 दिसम्बर तक भाग लेंगे।