कोरबा। वाणिज्य, उद्योग व श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को चित्रा मल्टीप्लेक्स में गोधरा कांड पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी। उन्होंने नागरिकों और राष्ट्रवादियों से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक घटना की वास्तविकता को समझें और जानें।
मंत्री श्री देवांगन ने फिल्म को ऐतिहासिक सत्य के प्रतीक के रूप में बताते हुए कहा कि गोधरा कांड और कारसेवकों के नरसंहार जैसी घटनाओं को वर्षों तक दबाया गया और एकतरफा विमर्श से सत्य को छिपाने का प्रयास किया गया। श्री देवांगन ने कहा कि साबरमती की सच्चाई को सामने लाने का प्रयास बहुत अच्छा है। यह सच्चाई देश के सामने आनी चाहिए।
उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से सच को झूठ और झूठ को सच में बदलने की कोशिश की लेकिन सौभाग्य से सच हमेशा सामने आता है और अब यह सबके सामने आ चुका है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, जिला संगठन प्रभारी गोपाल साहू, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, अशोक चावलानी, नवीन पटेल, वॉर्ड 16 के पार्षद नरेन्द्र देवांगन, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, चेंबर अध्यक्ष योगेश जैन, नरेंद्र पाटनवार, परविंदर सिंह, मनीष मिश्रा, अजय विश्वकर्मा, ईश्वर साहू, संजू देवी राजपूत, कौशल देवांगन, धनश्री साहू, लुकेश्वर चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677