कोरबा । नवरात्र के साथ ही दशहरा पर रावण के पुतले का दहन करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस वर्ष भी लाल मैदान में विजयदशमी उल्लास के साथ मनाई जाएगी। कमेटी गठन के साथ ही रावण पुतला बनाने का काम शुरू हो चुका है। इस बार 105 फीट का रावण पुतला बनाया जा रहा है। जो सिर घुमाकर मुंह से धुआं छोड़ेगा। भगवान राम के तीरों से बचने ढाल भी चलाएगा। पिछले चार दशक से लाल मैदान दर्री के दशहरा उत्सव का क्रेज बना हुआ है।
दशहरा उत्सव में तकनीकी के समावेश ने उत्सव को और भी खास बना दिया है। लाल आंख दिखाते हुए भगवान राम को युद्ध के लिए ललकारना हो या फिर जोरदार अट्हास, तलवार घुमाना लाल मैदान के रावण की खूबी रही है। इस बार भी रावण पुतला सिर घुमाकर मुंह से धुआं छोड़ेगा। छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी के कोरबा पश्चिम परियोजना के लाल मैदान में रावण पुतले को तैयार करने का काम किया जा रहा है।
अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से रावण का पुतला बनते आ रहा है। यहां रावण बनाने के साथ उसका दहन किया जाएगा। पुतले का अधिकांश काम पूरा हो चुका है। दशहरा के दिन शेष काम को पूर्ण कर एक दिन पहले पुतले को खड़ा कर दिया जाएगा। रावण पुतला के अलावा लाल मैदान में कुंभकरण व मेघनाद के 55 से 60 फीट ऊंचे पुतले बनाए गए हैं। रामझांकी लाइटिंग सहित आतिशबाजी उत्सव का विशेष आकर्षण रहेगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677