देर रात के तेज रफ्तार कार मकान में घुसी कोई जन हानि नहीं

कोरबा । रात्रि लगभग 3:00 बजे एक तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाकीमोगरा निवासी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डीके नोर्गे के मकान को अपनी चपेट में ले लिया हालांकि की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन मकान, कार ,स्कूटी और होंडा शाइन वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।


घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया वहीं सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तब तक वाहन चालक मौके से फरार हो चुका था फिलहाल घटना की जानकारी बाकी मोगरा पुलिस को मिल गई है।